Xiaomi Pad 6 Pro आया गीकबेंच पर नजर, 50MP कैमरा,

  • Highlights
  • बड़ी स्क्रीन के साथ Xiaomi Pad 6 सीरीज लॉन्च हो गई है।
  • Xiaomi Smart Band 8 से पर्दा उठ गया है।
  • यह स्मार्ट बैंड एमोलेड डिस्प्ले और 150 स्पोर्ट्स मोड से लैस है।

PTron Tangent Duo Bluetooth 5.2 Wireless in Ear Headphones, 13mm Driver, Deep Bass, HD Calls, Fast Charging Type-C Neckband, Dual Pairing, Voice Assistant & IPX4 Water Resistant (Black/Grey)

Xiaomi Pad 6 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस

Xiaomi Pad 6 सीरीज टैबलेट 50 मेगापिक्सल ड्यूल कैमरा और चार स्पीकर्स के साथ USB 3.0 पोर्ट से लैस होगा। आगामी Xiaomi Pad 6 में 11 इंच की LCD 2.8K डिस्प्ले होगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। प्रोसेसर के लिए यह Snapdragon 870 चिपसेट के साथ आएगा। इस टैबलेट में 8,840mAh की बैटरी होगी जो कि 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। Pad 6 चीन, भारत और ग्लोबल मार्केट्स में उपलब्ध होगा।

TOZO T6 True Wireless Earbuds Bluetooth 5.3 Headphones 45H Playtime with Wireless Charging Case, IPX8 Waterproof, OrigX Premium Sound Tech, Touch Control in-Ear Earphones Deep Bass with Mic Black

Xiaomi Pad 6 Pro में 11 इंच की AMOLED 2.8K डिस्प्ले होगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। प्रोसेसर की बात की जाए तो यह Snapdragon 8 Plus Gen 1 से लैस होगा। इस टैबलेट में 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। हालांकि, यह नहीं पता है कि यह चीनी बाजार के बाहर आएगा या नहीं।

Xiaomi 13 Ultra हुआ लॉन्च, 16GB रैम,  4,900mAh बैटरी के साथ Xiaomi 13 Ultra जल्द होगा लॉन्च!

फिटनेस मोड्स
नए स्मार्ट बैंड में 150 स्पोर्ट्स मोड्स के साथ बॉक्सिंग मोड दिया गया है। इन मोड्स के माध्यम से यूजर्स अपनी फिटनेस को ट्रैक कर सकते हैं।

Xiaomi Pad 6 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर बेस्ड हो सकता है, जिसे हमने कई अन्य हाई-एंड टैबलेट पर देखा है। Xiaomi Pad 5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 चिपसेट का यूज किया गया है, इसमें परफॉर्मेंस के मामले में एक बड़ा सुधार होगा। Xiaomi Pad 6 के पहले चीन में आने की बात कही जा रही है, जबकि भारत जैसे बाकी मार्केट में यह बाद में मिल सकता है।

Motorola Edge 40 हुआ लॉन्च,30 मई से होगी सेल शुरू, 32MP का सेल्फी कैमरा,और 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा,

बैटरी

बैटरी की बात करें तो Pad 6 टैबलेट को कंपनी ने 8840mAh की बैटरी के साथ पेश किया है। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा, Pad 6 Pro में 8600mAh की बैटरी मिलती है, डिवाइस में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट फीचर मिलता है

Xiaomi Pad 6 Pro के स्पेसिफिकेशंस

Xiaomi Pad 6 Pro Geekbench पर xiaomi  डिवाइस मॉडल नंबर 23046RP50C के साथ नजर आया है। यह आगामी टैबलेट ऑक्टा कोर Qualcomm SoC से लैस है जिसकी बेस क्लॉक स्पीड 2.02 GHz और अधिकतम क्लॉक स्पीड 3.19 GHz तक जा सकती है। इस लिस्टिंग से यह भी कंफर्म होता है कि टैबलेट Adreno 730 GPU के साथ Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट से लैस होगा। यह पहले 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी नजर आ चुका है। 

कंपनी ने अपने लेटेस्ट पैड 6 टैबलेट में 11 इंच का 2.8k रेजलूशन वाला LCD डिस्प्ले दिया है। इसका रिफ्रेश रेट 144hz, आस्पेक्ट रेश्यो 16:10 और कॉन्ट्रास्ट रेश्यो 1400:1 है। प्रोटेक्शन के लिए स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 लगा है। वहीं, यह टैबलेट Android 13 पर काम करता है। 

कैमरा और बैटरी

नए टैबलेट में 13MP का रियर और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यूजर इसके जरिए 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। साथ ही, इसमें वीडियो फिल्टर, वीडियो ब्यूटी और एंटी-शेक जैसे फीचर मिलते हैं। इसके अलावा, पैड 6 टैबलेट में 8,840mAh की बैटरी मौजूद है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

कितनी है कीमत

Xiaomi Pad 6 Pro टैबलेट की शुरुआती कीमत 1899 चीनी युआन लगभग 22,656 रुपये है। यह टैब ब्लैग, ब्लू और गोल्ड कलर में उपलब्ध है। हालांकि, इस टैब की ग्लोबल लॉन्चिंग को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here